26 जनवरी से लागू हो सकती है यूसीसी ,नियमावली को धामी कैबिनेट की मंजूरी

Cabinet has approved the rules of UCC in Uttarakhand today
Spread the love

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने का रास्ता साफ हो गया है। आज यूसीसी नियमावली को धामी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। हाल ही में यूसीसी को लागू करने के लिए बनाई गई नियमावली में आंशिक संशोधन किए जाने के बाद आज हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। ऐसे में अब राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू किए जाने का रास्ता एकदम साफ हो गया है। उत्तराखंड में 26 जनवरी से यूसीसी कानून लागू हो सकता है। इसके साथ ही उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 2022 विस चुनाव में वायदा किया था कि वह राज्य में यूसीसी लागू करवाएंगे। चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार ने यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करा दी थी।

विधि विभाग ने दी हरी झंडी

नियमावली में आंशिक संशोधन को लेकर शासन स्तर से गठित विशेषज्ञ समिति ने नियमावली को परीक्षण के लिए विधि विभाग को भेज था। विधि विभाग के परीक्षण के बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी।  कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। राज्य में इस वक्त निकाय चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। इसी को देखते हुए शासन ने निर्वाचन आयोग से बैठक की अनुमति मांगी थी। आयोग की अनुमति पर आज कैबिनेट बैठक हुई।

ये भी पढ़ें- मधुमिता शुक्ला के कातिल की सजा माफ न करे सरकार, बहन ने लगाई गुहार


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *