नया नियम होगा लागू: दो से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे चुनाव

Only those who produce more children will be able to contest elections
Spread the love

New Rule:दो से ज्यादा बच्चे वाले लोग ही चुनाव लड़ सकेंगे। ये नया नियम आंध्र प्रदेश में लागू हो सकता है। आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि कोई व्यक्ति सरपंच, नगरपालिका का पार्षद या महापौर तभी बन सकता है, जब उसके दो से अधिक बच्चे हों। जनसंख्या में गिरावट को रोकने के  लिए ये नया नियम संकेत माना जा रहा है। सीएम नायडू ने कहा, वह लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के संबंध में नीतियां लाएंगे। उन्होंने हाल में नरवरिपल्ले में संवाददाताओं से कहा, एक समय था जब अधिक बच्चों वाले व्यक्तियों को पंचायत (चुनाव) या स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं थी। कहा कि ‘अब मैं यह कह रहा हूं कि कम बच्चों वाले व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकते’। उनके मुताबिक, उत्तर भारत लगभग 15 वर्षों में स्थिर प्रजनन दर का लाभ खो सकता है।

रुक रही जनसंख्या वृद्धि

तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख ने कहा कि पुरानी पीढ़ी के लोग अधिक बच्चे पैदा करते थे, जबकि वर्तमान पीढ़ी ने इसे घटाकर एक बच्चा कर दिया है। आजकल कुछ स्मार्ट लोग डबल इनकम नो किड्स अवधारणा को अपना रहे हैं। सीएम ने कहा कि आजकल कुछ दंपति बच्चे पैदा करने से कतराते हैं, क्योंकि वे अपनी कमाई को दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहते और उस पैसे का इस्तेमाल अपने आनंद के लिए करना चाहते हैं। नायडू ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि आंध्र प्रदेश में जनसंख्या प्रबंधन की जरूरत है।

यै भी पढ़ें- Uttarakhand Weather:कल से पूरे हफ्ते बारिश और कई इलाकों में बर्फबारी के आसार


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *