पूरे उत्तराखंड में आज बारिश, पांच जिलों में बज्रपात की चेतावनी, बर्फ भी पड़ेगी
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। आईएमडी ने आज राज्य भर में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। पांच जिलों में आज बज्रपात का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पर्ववतीय इलाकों में आज बर्फबारी के भी आसार हैं। आईएमडी ने लोगों को खराब मौसम के बीच सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

उत्तराखंड में आज सुबह से ही विकट मौसम बना हुआ है। आसमान घने बादलों से घिरा हुआ है। आज सुबह से हल्की बूंदाबादी भी हो रही है। आईएमडी ने आज राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। आज 25 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। राज्य में कल मौसम साफ रहेगा। उसके बाद 18, 19 और 20 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार, यूएसनगर में सुबह-शाम हल्का कोहरा छा सकता है। 18, 19 और 20 जनवरी को राज्य के 3300 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में ठंड में बढ़ोत्तरी का अनुमान है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में 18, 19 और 20 जनवरी को राज्य में 3300 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है। आज 2500 मीटर या उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। आईएमडी ने आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिलों में कुछ स्थानों पर बज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे हालात में लोगों को सतर्कता बरतनी होगी।