भाजपा आज जारी करेगी संकल्प पत्र, चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर

BJP will release resolution letter for municipal elections today
Spread the love

उत्तराखंड भाजपा आज नगर निकाय चुनाव का संकल्प पत्र जारी करेगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक आज सुबह 10 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने सहयोगी कैबिनेट मंत्रियों, पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी करेंगे। पार्टी ने गहन विचार विमर्श और आम लोगों के सुझावों को शामिल करते हुए निकाय चुनाव के लिए संकल्प पत्र तैयार किया है। कोठारी के मुताबिक एक प्रदेश स्तर का संकल्प पत्र होगा जबकि 11 नगर निगमों के लिए अलग अलग संकल्प पत्र भी जारी किए जाएंगे। इस संकल्प पत्र के जरिए पार्टी अपनी सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना को सामने रखेगी।

सीएम योगी कर सकते हैं जन सभाएं

नगर निकाय चुनाव प्रचार अभियान तेजी पकड़ चुका है। प्रचार के अंतिम चरण में 20 जनवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं। भाजपा के निकाय चुनावों के स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि यदि समय मिला तो सीएम योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी, रुड़की और ऋषिकेश आदि स्थानों पर जन सभाएं कर सकते हैं। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक पार्टी निकाय चुनावों में शत प्रतिशत जीत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *