कांग्रेस के कई बागी निष्कासित, भाजपा में भी 60 बागियों की लिस्ट तैयार
Municipal Elections2025:निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े हुए लगभग 60 बागी भाजपा नेताओं को जल्द ही निष्कासित किया जाएगा। इधर, आज कांग्रेस ने भी कई बागियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Municipal Elections2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े हुए नेताओं ने कांग्रेस और भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। करीब 60 बागी भाजपा नेताओं पर निष्कासन की तलवार लटक गई है। पार्टी की ओर से ऐसे सभी बागी नेताओं की सूची तैयार कर ली गई है। दरअसल, इस निकाय चुनावों में प्रत्याशियों का ऐलान होने के बाद से भाजपा और कांग्रेस में बड़े स्तर पर बगावत हुई है। राज्य में भाजपा के करीब 60 नेता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। बीजेपी संगठन लंबे समय से इन बागी नेताओं को मनाने के प्रयास कर रहा है। कई बार डेडलाइन देने के बाद भी अधिकांश बागी अभी भी पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी रण में जमे हुए हैं। ऐसे में अब पार्टी बागी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे करीब 60 नेताओं की सूची तैयार की जा चुकी है। इधर आज कांग्रेस ने भी कई बागियों को पार्टी से निष्कासित किया है।
कांग्रेस से ये नेता निष्कासित
कांग्रेस ने आज रुड़की में मेयर पद के खिलाफ अपनी पत्नी को बागी के रूप में चुनाव लड़ा रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा, रुद्रप्रयाग से बागी उम्मीदवार संतोष रावत, ऊखीमठ से बागी उम्मीदवार कुब्जा धर्मवाण, नगर पालिका बागेश्वर से बागी कवि जोशी, कोटद्वार में बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत, ऋषिकेश नगर निगम में बागी उम्मीदवार दिनेशचन्द मास्टर और महेन्द्र सिंह, चमोली जनपद के गौचर से बागी उम्मीदवार सुनील पंवार, कर्णप्रयाग से गजपाल लाल सैनी, अनिल कुमार व अनीता देवी, गैरसैंण से पुष्कर सिंह रावत, पीपलकोटी से आरती नवानी, टिहरी के नगर पालिका चंबा से बागी प्रीति पंवार, घनसाली से विनोद लाल शाह और नगर पालिका टिहरी से भगत सिह नेगी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में मंत्री के पुत्र पर मुकदमा, रिजॉर्ट बनाने के लिए काट डाले पेड़