Forecast:11 और 12 जनवरी को पूरे उत्तराखंड में बारिश, पहाड़ में बर्फबारी के आसार

There are chances of rain and snowfall in Uttarakhand from January 11
Spread the love

Forecast: उत्तराखंड में मौसम तल्ख तेवर दिखा रहा है। सोमवार को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। उत्तरकाशी की यमुनाघाटी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। श्रीनगर में भी दोपहर के बाद हल्की बारिश से ठंड चरम पर पहुंच गई है। इधर, मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 11 और 12 जनवरी को समूचे राज्य में  बारिश हो सकती है। बताया कि 11 जनवरी को राज्य में तीन हजार मीटर जबकि 12 जनवरी को 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं।

अगले चार दिन मौसम साफ

आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में आज से 10 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह के समय पाला गिरने की भी संभावना है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में आज सुबह खेत और सड़कों पर पाला गिरा हुआ है। आईएमडी के मुताबिक अगले चार दिन मौसम साफ रहने के बाद 11 जनवरी से बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा सहित कई जिलों में 750 भू-माफिया पर कसेगी नकेल


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *