Uttarakhand Weather:आज शाम से 10 जिलों में बारिश और कई इलाकों में बज्रपात का येलो अलर्ट
Weather Update:उत्तराखंड में आज शाम से मौसम करवट बदल सकता है। राज्य के 10 जिलों में आज बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। साथ ही पांच जिलों में आज बज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है।

Weather Update: उत्तराखंड में मौसम आज शाम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 10 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य में आज सुबह से ही आसमान बादलों से पटा हुआ है। ठंड के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण राज्य के पर्वतीय इलाकों में दिन के समय मार्च माह जैसी गर्मी महसूस हो रही है। हालांकि मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण हाड़तोड़ ठंड पड़ रही है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिले में बारिश के आसार जताए हैं। साथ ही आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को भी चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
पांच जिलों में बज्रपात का येलो अलर्ट
आज आईएमडी ने मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज राज्य के 10 जिलों में बारिश की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक आज टिहरी, देहरादून, पौड़ी, यूएस नगर और हरिद्वार जिले के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली भी कड़क सकती है। बज्रपात को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है।
ये भी पढ़ें-बड़ी खबर:एक साथ आठ आईपीएस अफसर केंद्र ने प्रतिनियुक्ति पर बुलाए