Weather forecast:उत्तराखंड में छह जनवरी से बारिश-बर्फबारी के आसार
Weather forecast:उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों में छह जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही सात जनवरी को भी कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं।

Weather forecast:मौसम विभाग ने सात दिन का पूर्वानुमान जारी कर छह जनवरी को उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक छह जनवरी से राज्य के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में बारिश की संभावना है। साथ ही ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी संभव है। सात जनवरी को भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। सात जनवरी को चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में बारिश की संभावना है। उसके बाद राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस वक्त राज्य के कई पर्वतीय इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे चल रहा है। इसके चलते नलों में पानी जम चुका है। मुनस्यारी, जागेश्वर, मुक्तेश्वर, नैनीताल रानीखेत, हर्षिल आदि इलाकों में काफी ठंड पड़ रही है। खेतों और सड़कों पर पाले की सफेद चादर बिछ रही है। शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक था।