Weather Forecast:उत्तराखंड में पांच से सात जनवरी तक बारिश का पूर्वानुमान
Weather Forecast:भीषण ठंड की मार झेल रहे उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश-बर्फबारी के आसार नजर आने लगे हैं। मौसम विभाग ने पांच से सात जनवरी तक राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है। आज मौसम साफ रहने की संभावना है।

Weather Forecast:उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने पांच से सात जनवरी तक उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे समूचे राज्य में सर्दी का सितम बढ़ने की संभावना है। साल के पहले दिन यानी बुधवार को हरिद्वार और यूएस नगर जिले घने कोहरे से ढके रहे। इधर, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी जिले के मैदानी इलाकों में भी कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक पांच जनवरी को 3500 मीटर और छह जनवरी को तीन हजार मीटर, सात जनवरी को 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर तीन दिन हल्की बारिश के आसार हैं। छह जनवरी को अल्मोड़ा सहित आठ जिलों में बारिश की संभावना है।
इस दिन आठ जिलों में बारिश
आईएमडी के मुताबिक राज्य में गुरुवार से मौसम साफ रहने के आसार हैं। सुबह-शाम कोहरा छा सकता है। आईएमडी के मुताबिक पांच से सात जनवरी तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में हल्की बारिश की संभावना है। आईएमडी ने छह जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें- अवकाश कैलेंडर जारी:जानें 2025 में कब रहेंगी प्रमुख पर्वों की छुट्टियां