उत्तराखंड में आज भारी बर्फबारी की चेतावनी, हाई अलर्ट मोड पर एसडीआरएफ
Weather Forecast:आईएमडी ने आज उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही समूचे राज्य में बारिश की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रख दिया गया है।

Weather Forecast:पूरे उत्तराखंड में आज मौसम विकराल रूप धारण कर सकता है। आईएमडी ने आज उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में शुक्रवार को भी राज्य में खूब बारिश-बर्फबारी हुई है। ऊंचाई वाले इलाके बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए हैं। राज्य में शुक्रवार दोपहर के बाद मौसम ने करवट बदल ली थी। शाम होते-होते बर्फबारी का दौर चलने लगा था। देर रात तक बारिश-बर्फबारी का दौर चलता रहा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज राज्य में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। भारी बर्फबारी को लेकर आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में आज शीत दिवस की स्थिति रहेगी। सरकार ने आज मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ की हाई एल्टीट्यूड टीमों को अलर्ट मोड रहने के निर्देश दिए हैं।
बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी
राज्य के पहाड़ी इलाकों ने शुक्रवार को बर्फ की चादर ओढ़ ली थी। चार धामों के अलावा औली, चोपता समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर खूब बर्फबारी हुई। देश-विदेश से आए सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। उधर, औली में शुक्रवार को मौसम का तीसरा हिमपात हुआ। बदरीनाथ, फूलों की घाटी, हेमकुंड, नीती घाटी में भी दोपहर बाद भारी हिमपात हुआ। आज सुबह से ही राज्य मौसम विकट बना हुआ है। आसमान काले बादलों से पटा हुआ है।
ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे राष्ट्रीय खेलों का उदघाटन, समापन करेंगी राष्ट्रपति