आज से तीन दिन तक बारिश की चेतावनी, कल भारी हिमपात का अलर्ट
Weather Alert: उत्तराखंड में आज से अगले 72 तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक राज्य में शनिवार को भारी बर्फबारी हो सकती है। इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश-बर्फबारी के बाद आने वाले दिनों में शीत लहर चलने की भी संभावना है।

Weather Alert: उत्तराखंड में आज से अगले तीन दिन तक मौसम उग्र रूप दिखा सकता है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से 29 दिसंबर तक राज्य में बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक आज भी राज्य के कई जिलो में बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं। शनिवार को राज्य के पर्वतीय इलाकों में भारी हिमपात और बारिश की संभावना है। आईएमडी के शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वीकेंड पर राज्य के मसूरी, चकराता, धनौल्टी, मुनस्यारी, हर्षिल, औली, जोशीमठ, चोपता, कपकोट, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा आदि स्थानों पर पहुंचने वाले सैलानियों को बर्फबारी का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है। थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के मौके पर भी कई इलाके बर्फ से ढके नजर आ सकते हैं।
कल यहां भारी बर्फबारी की संभावना
आईएमडी देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं शनिवार को बारिश-बर्फबारी में तेजी आ सकती है। मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी नैनीताल, देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर में ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में शुक्रवार से ही बर्फबारी शुरू हो सकती है। शनिवार को दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के हालात पैदा हो रहे हैं। रविवार को भी राज्य में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
ये भी पढ़ें- रुद्रपुर में कबाड़ी के खाते से 33 करोड़ का ट्रांजेक्शन, विदेशी फंडिंग का अंदेशा