भीमताल में गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, चार की मौत, कई घायल
Bhimtal Bus Accident:भीमताल में आज एक भीषण बस दुर्घटना हुई है। यहां एक रोडवेज बस गहरी खाई में समा गई थी। हादसे में अब तक एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को खाई से निकालकर एसटीएच हल्द्वानी भेजा जा रहा है। बड़े हादसे की सूचना से शासन-प्रशासन में भी खलबली का माहौल है।

Bhimtal Bus Accident:भीमताल में आज एक बड़ा रोडवेज बस हादसा हुआ है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर भीमताल-रानीबाग सड़क के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। इस रोडवेज बस में करीब 27 यात्री सवार थे। गहरी खाई गिरते ही बस सवार यात्री इधर-उधर छिटक गए। बस गिरने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग खाई की ओर दौड़ पड़े थे। लोगों ने खाई में उतरकर राहत-बचाव कार्य शुरू करते ही जानकारी प्रशासन को भी दी। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को रस्सी के सहारे खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया। उसके बाद घायलों को सीएचसी भीमताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को एसटीएच रेफर किया गया है। प्रशासन के मुताबिक बस हादसे में अभी तक एक बच्चे सहित चार यात्रियों की मौत हो चुकी है।
मंत्री रेखा आर्या भी पहुंचीं अस्पताल
भीमताल में बड़े हादसे की सूचना मिलते ही सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी को अलर्ट मोड पर रख दिया गया है। मौके पर तमाम एंबुलेंस तैनात की गई हैं। एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा। सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस और राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी है। अब तक 24 घायल यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है।इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या और कुमाऊं कमिश्नर भी अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने घायलों का हालचाल जानते हुए अस्पताल प्रशासन को जरूरी दिखा निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें-Weather Alert:उत्तराखंड में 27 से 29 दिसंबर तक भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी