Rain Alert:उत्तराखंड के नौ जिलों में आज बारिश का अलर्ट, बर्फबारी भी होगी
Rain Alert:उत्तराखंड में बारिश से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के नौ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। आगे पढ़ें कि आज किन जिलों में बारिश की संभावना है…

Rain Alert: उत्तराखंड में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। सोमवार को भी कई इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी। इससे राज्य में ठंड बढ़ गई है। सोमवार देर रात भी कई इलाकों में बारिश हुई है। आज सुबह से ही आसमान काले बादलों से ढका हुआ है। भीषण ठंड के कारण राज्य में लोग ठिठुर रहे हैं। जन जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी उत्तराखंड के नौ जिलों में बारिश की संभावना है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने 27 और 28 जनवरी को पूरे राज्य में जमकर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान भी जारी किया है।
आज इन जिलों में बारिश-बर्फबारी
राज्य के नौ जिलों में आज भी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है। बताया कि आज 2800 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। बारिश से ठंड में बढ़ोत्तरी होगी। बारिश के बाद प्रदेश में शीत लहर चलने की भी संभावना है। ऊंची चोटियां बर्फ से ढक चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- नकाबपोश ने रानीखेत में दिल्ली की युवती से किया रेप, अज्ञात पर केस दर्ज