उत्तराखंड के आठ जिलों में आज बारिश का अलर्ट, आगे भीषण हिमपात की भी संभावना
Weather Alert:उत्तराखंड में आज से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज राज्य के आठ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही आज ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी संभावना है। आगे पढ़ें कि आज किन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है…

Weather Alert:उत्तराखंड में मौसम आज से कड़े तेवर दिखाने के मूड में है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आज मौसम विकराल रूप धारण कर सकता है। इससे आने वाले दिनों में भीषण ठंड पड़ने की भी संभावना है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर आज से दिखने लग जाएगा। राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में कोहरा और पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर पाला गिर रहा है। पाले के कारण ठंड में और भी बढ़ोत्तरी हो गई है। कई पर्वतीय इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे चल रहा है। इसके चलते नलों में पानी जमकर बर्फ में तब्दील हो रहा है। ऊंचाई वाले इलाकों में नाले और झरने भी जम चुके हैं। इसी बीच आज आईएमडी ने राज्य के आठ जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
आज इन जिलों में बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आज उत्तराखंड के आठ जिलों में बारिश की संभावना है। राज्य में 2024 की विदाई के दौरान बारिश और भीषण बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी व्यक्त की है। इससे ठंड में बेहद बढ़ोत्तरी की संभावना है।
ये भी पढ़ें- जागेश्वर मंदिर समिति में प्रबंधक पोस्ट पर 13 आवेदन, राजनेता भी कतार में
27-28 दिसंबर को भीषण बारिश
आईएमडी ने 27 और 28 दिसंबर को पूरे उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। 24 दिसंबर यानी मंगलवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक उत्तराखंड में 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे 27 और 28 दिसंबर को पूरे राज्य में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हिमपात की संभावना है।