IMD Alert:कई जिलों में मौसम 23 दिसंबर से धारण करेगा विकराल रूप

Rain warning has been issued in Uttarakhand from December 23 to December 27
Spread the love

Rain Alert:मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की जानकारी दी है। आईएमडी के मुताबिक ये मजबूत पश्चिमी विक्षोभ राज्य में अगले सप्ताह खूब बारिश करा सकता है। इससे बर्फबारी के आसार भी बन रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में दिसंबर के अंत में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को पूरे राज्य में बारिश और 2800 मीटर की ऊंचाई पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 23, 24 और 26 दिसंबर  को राज्य के 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही 23 और 24 को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में पाले का येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- रुद्रपुर में कबाड़ी के खाते से 33 करोड़ का ट्रांजेक्शन, विदेशी फंडिंग का अंदेशा


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *