पुलिस के दरोगा ने लूटी महिला सिपाही की इज्जत, मुकदमा दर्ज
Uttarakhand Crime:नैनीताल में पुलिस के एक दरोगा ने महिला सिपाही को हवस का शिकार बना दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पति ने महिला सिपाही को तलाक दे दिया। महिला सिपाही ने आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Uttarakhand Crime:एक सब इंसपेक्टर ने महिला सिपाही से रेप का मामला सामने आया है। एक महिला सिपाही ने नैनीताल कोतवाली में तहरीर सौंपी है। महिला सिपाही ने बताया कि 2022 में वह शहर के एक न्यायिक कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात थी। वहां तैनात एसआई नरेश पंत ने उससे नजदीकियां बढ़ा ली थी। आरोप है कि एसआई नरेश पंत ने शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल की इज्जत लूट डाली। रेप की जानकारी मिलने पर पति ने महिला सिपाही को तलाक दे दिया। देखते ही देखते महिला सिपाही का परिवार बिखर गया। घटना से दुखी पीड़िता ने नैनीताल कोतवाली में आरोपी दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कोतवाल उमेश मलिक के मुताबिक आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
पति ने दिया तलाक
महिला सिपाही का आरोप है कि रेप के बाद आरोपी ने उसे झांसा दिया था कि वह अब उससे शादी कर लेगा। वहीं, दूसरी ओर महिला सिपाही से रेप की जानकारी मिलने पर पति ने उससे तलाक ले लिया। इस पर रेप पीड़िता ने दरोगा से जल्द शादी करने को कहा। आरोप है कि दरोगा उससे शादी से से इनकार करने लगा। इससे दुखी होकर रेप पीड़िता ने दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें-देहरादून में 75 संदिग्ध बांग्लादेशी-रोहिंग्या पकड़े, मचा हड़कंप