हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड:गांधी आश्रम सहित कई दुकानें खाक

Major fire in Haldwani's Naya Bazar
Spread the love

Fire incident in haldwani:हल्द्वानी के व्यस्ततम नया बाजार में रविवार रात अचानक आग भड़क गई। ताज चौराहे के पास शाम करीब पौने आठ बजे सुबोध गुप्ता की लेदर अटैची की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें उठती देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। कुछ ही पलों में आग ने पड़ोस के दानिश की बाबा शूज, रॉयल टच रेडीमेड गारमेंट्स, गांधी आश्रम, सरदार क्लॉथ हाउस समेत पांच दुकानों को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पांच दुकानें खाक हो चुकी थी।  दमकल की टीम ने पांच गाड़ियों से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर भगदड़ भी मची, जिसमें कुछ लोगों के चोटिल होने की सूचना है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना होने की संभावना जताई जा रही है।

भगदड़ में लोग चोटिल

हल्द्वानी  में अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि तब तक पांच दुकानें पूरी तरह खाक हो चुकी थी। उसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड के दौरान दो बार मौके पर भगदड़ भी मची। भगदड़ में कुछ लोगों के चोटिल होने की भी जानकारी सामने आ रही है। व्यापारियों के मुताबिक अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 25 दिसंबर से लागू हो सकती है आचार संहिता, तैयारियां पूरी

दुकानें बंद कर घर चले गए थे व्यापारी

बढ़ती ठंड की वजह से रविवार शाम तमाम व्यापारियों ने जल्दी दुकानें समेटीं और घरों को चल दिए। कुछ देर बाद ही संकरी गलियों वाले नया बाजार की कुछ दुकानों में भीषण आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो खुद की दुकान में आग की लपटें देखकर लोग दहशत में आ गए। आग भड़कने के साथ ही देखते ही देखते घटनास्थल के आसपास बाजार क्षेत्र करीब 500 मीटर तक जाम हो गया था। आसपास की गलियां भी भीड़ से जाम हुईं तो दमकल वाहन समेत बुलडोजर भी फंस गए। गनीमत रही इस घटना में हताहत नहीं हुआ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *