निकाय चुनाव:जानें मेयर की कौन सीट हुई आरक्षित और कौन अनारक्षित

The status of mayor seats in Uttarakhand has become clear for the municipal elections
Spread the love

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर शासन ने आज अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। सूची को लेकर दावेदारों और वोटरों में काफी उत्सुकता थी। लोग लंबे समय से सीटों में आरक्षण  की स्थिति जानने को बेताब थे। तीन दिन पूर्व ही शासन ने विधेयक पास किया था। उसके बाद आज अंतिम सूची जारी हो गई है। अभी-अभी शासन ने अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक देहरादून नगर निगम सीट को अनारक्षित, नगर निगम ऋषिकेश कोअनुसूचित जाति, हरिद्वार को अन्य पिछड़ी जाति महिला, रुड़की को महिला, कोटद्वार को अनारक्षित, श्रीनगर को अनराक्षित, रुद्रपुर सीट को अनारक्षित, काशीपुर अनारक्षित, हल्द्वानी अन्य पिछड़ा जाति, पिथौरागढ़ महिला जबकि अल्मोड़ा मेयर सीट को भी महिला आरक्षित कर दिया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *