अल्मोड़ा के डीएम को सम्मानित करेंगे पिथौरागढ़ के लोग, जानें वजह

Almora DM Alok Kumar Pandey
Spread the love

अल्मोड़ा के जिलाधिकारी को जल्द ही पिथौरागढ़ के लोग सम्मानित करने आने वाले हैं। उत्तराखंड बचाओ संघर्ष समिति ने अल्मोड़ा के डीएम आलोक कुमार पांडे के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को रखने के लिए किए गए अभिनव प्रयोग की सराहना की। इसके लिए समिति अल्मोड़ा के डीएम को सम्मानित करेगी। समिति ने इस प्रयोग को राज्य के 12 जनपदों में लागू करने के लिए सरकार से एसओपी जारी करने की मांग की है। समिति के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि राज्य में खनिज न्यास की धनराशि से पैदल मार्गों, सीसी व खड़ंजों का ही निर्माण किया जा रहा है। वहीं अल्मोड़ा के डीएम आलोक पांडेय ने खनिज न्यास से सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की है। जो एक सराहनीय पहल है। इससे विद्यालयों व विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी से नहीं जूझना होगा।

200 से अधिक टीचर किए भर्ती

अल्मोड़ा डीएम ने पूरे राज्य के आइना दिखाते हुए खनन न्यास निधि से जिले के सरकारी स्कूलों में दो सौ से अधिक शिक्षकों की तैनाती कराई है। डीएम की इस पहल से स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था में काफी सुधार आएगा। जिले में शिक्षकों के कई पद खाली चल रहे थे। इसी को लेकर डीएम ने खनन न्यास से तमाम स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती कराई है। मर्तोलिया ने बताया कि खनिज न्यास ट्रस्ट ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से शिक्षकों को अस्थाई रूप से रखने की योजना बनाई है। जिससे शिक्षकों की कमी पूरी होगी। वहीं राज्य के दूरस्थ क्षेत्र के बच्चे अपने भविष्य को संवार सकते हैं। कहा कि पर्वतीय जनपदों मे शिक्षकों के न होने से लगातार पलायन बढ़ रहा है। अल्मोड़ा के डीएम की यह पहल पलायन को रोकने में भी मददगार होगी।

ये भी पढ़ें-जागेश्वर धाम में संस्कृत स्कूल खोलने की तैयारी तेज, ये होंगी सुविधाएं


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *