कई जिलों के एडीएम-एसडीएम सहित 23 पीसीएस अफसरों के तबादले

Government has transferred 23 PCS officers in Uttarakhand
Spread the love

Transfer of PCS officers:सीएम पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी पर राज्य में कार्मिक विभाग के उप सचिव अनिल जोशी ने सोमवार रात ट्रांसफर आदेश जारी किया। शिव कुमार बरनवाल को एडीएम पिथौरागढ़ से बाल संरक्षण आयोग देहरादून का सचिव बनाया गया है। अरविंद कुमार पांडेय को एडीएम टिहरी और कृष्ण कुमार मिश्रा को एडीएम देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। प्यारे लाल शाह को एडीएम उत्तरकाशी बनाया गया है। अनिल गर्ब्याल को एडीएम पौड़ी बनाया गया है। रजा अब्बास को सचिव सूचना आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। युक्ता मिश्रा को सूचना आयोग में उपसचिव और सौरभ असवाल को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है।

गोपाल चौहान उत्तरकाशी भेजे

शासन ने रातोंरात 23 पीसीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। जितेंद्र कुमार से नगर आयुक्त रुड़की का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया गया है। वह अब डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार का मूल पदभार ही संभालेंगे। गोपाल सिंह चौहान को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी, राकेश तिवारी को नगर आयुक्त रुड़की, शालिनी नेगी को डिप्टी कलेक्टर टिहरी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें-Almora Crime:दन्या में बेटे ने मां का किया कत्ल, घटना से सनसनी

ऋचा को नैनीताल का जिम्मा

उत्तराखंड शासन ने ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल, कुशुम चौहान को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, सोनिया पंत को महाप्रबंधक प्रशासन परिवहन निगम एवं स्टाफ अफसर-अध्यक्ष राजस्व परिषद देहरादून बनाया गया है। चतर सिंह चौहान को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर, राहुल शाह को पिथौरागढ़, मोनिका को चंपावत, रेखा कोहली को पिथौरागढ़, प्रमोद कुमार को बागेश्वर, गौरव चटवाल को देहरादून, नवाजिश खलीक को नैनीताल, श्रेष्ठ गुनसोला को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *