उत्तराखंड में 16 हजार परिवारों को मिलेंगे सस्ते घर, पहली बार शुरू हो रही ये योजना

Government will provide houses to 16 thousand people at cheap prices in Uttarakhand
Spread the love

उत्तराखंड में धामी सरकार 16 हजार लोगों को सस्ते दाम में घर मुहैया कराने की तैयार कर रही है। उत्तराखंड आवास विकास परिषद और एमडीडीए, कम आय वाले निर्बल वर्ग परिवारों के लिए पहली बार इस योजना पर काम कर रहे हैं। राज्य बनने के बाद परिषद पहली बार अपनी आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है। परिषद निजी निवेशकों के साथ 15 प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है। इनमें कुल 12,856 घर बनेंगे। इसके अलावा विकास प्राधिकरण भी पांच प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है, जिसमें 3104 आवास हैं। जल्द ही कम आय वाले परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अंत्योदय के लक्ष्य को केंद्रित करते हुए पीएम आवास योजना लागू की। इसके तहत आवास विहीन परिवारों को पक्का घर दिया जा रहा है। उत्तराखंड में आवास विकास प्राधिकरण, इस योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

टू रूम सेट वाला घर

अपर आयुक्त आवास पीसी दुम्का ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी को महज ढाई लाख रुपये में घर मिल जाता है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत निजी निवेशक छह लाख रुपये की लागत से दो रूम, किचन और टायलेट जैसी सुविधाओं से युक्त घर तैयार करता है। इसमें से उन्हें केद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत साढ़े तीन लाख रुपये मिलते हैं। उधर, लाभार्थी को शेष ढाई लाख रुपये के आसान ऋण पर घर मिल जाता है।

ये भी पढ़ें- Jobs:जागेश्वर मंदिर समिति में निकली प्रबंधक की पोस्ट, ऐसे करें आवेदन


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *