कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने खोया आपा, पत्रकारों को पीटने दौड़े

In Dehradun, Congress State President Karan Mehra became intent on beating up journalists
Spread the love

Clash between journalists and Congressmen:उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा और पत्रकारों के बीच देहरादून में क्रिकेट मैच के दौरान भयानक झड़प हो गई। बुधवार को सचिवालय कूच के दौरान गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसी नेताओं को पुलिस लाइन के पास छोड़ दिया गया था। पुलिस लाइन में क्रिकेट मैच चल रहा था। प्रेस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मंत्री सौरभ बहुगुणा और एसएसपी अजय सिंह बतौर अतिथि पहुंचे थे। कांग्रेसी पुलिस लाइन में नारेबाजी करने लगे, इससे मैच में व्यवधान उत्पन्न हो गया था। पत्रकारों की ओर से नारेबाजी बंद करने की पेशकश की गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता मंच के सामने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इस पर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियों में देखा जा रहा है कि करन मेहरा आस्तीन चढ़ाकर पत्रकारों को पीटने पर आमादा हो गए थे। पत्रकारों और उनके बीच काफी कहासुनी हुई। धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। पुलिस और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बमुश्किल शांत कराया। इस घटना की चहुंओर निंदा हो रही है।

मच गई अफरा-तफरी

क्रिकेट मैच के दौरान हुई इस घटना से ग्राउंड में अफरा-तफरी मच गई थी। कांग्रेस के कई नेता पत्रकारों से हाथापाई को आमादा हो गए थे। कुछ कार्यकर्ता अपने बड़े नेताओं की सुनने-समझने तक को तैयार नहीं दिख रहे थे। मंत्री सौरभ बहुगुणा कार्यक्रम बीच में छोड़कर लौट आए। इस घटना से काफी देर तक क्रिकेट मैच में व्यवधान पहुंचा। भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के इस व्यवहार को शर्मनाक हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चौथे स्तंभ पर हमला किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला:उत्तराखंड में हटाए नहीं जाएंगे उपनल कर्मी


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *