मस्जिद को लेकर महापंचायत आज, छावनी में तब्दील हुआ उत्तरकाशी
Uttarkashi Mosque controversy:उत्तरकाशी में मस्जिद को देवभूमि विचार मंच के बैनर तले आज महापंचायत होगी। महापंचायत को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील किया गया है। शनिवार को पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला। हैदराबाद के विधायक टी राजा भी इस महापंचायत में शिरकत करेंगे।

Uttarkashi Mosque controversy:उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज महापंचायत बुलाई गई है। हिंदुवादी संगठनों के लोग उत्तरकाशी की इस मस्जिद को अवैध बता रहे हैं। मस्जिद को लेकर बीते दिनों उत्तरकाशी में बवाल हो गया था। पथराव और लाठीचार्ज में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने दो सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हिंदुवादी संगठनों की ओर से आज महापंचायत बुलाई गई है। शांति व्यवस्था के लिए आज उत्तरकाशी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। शनिवार को पुलिस ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च भी निकाला। एसपी सरिता डोबाल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बताया कि पूरे कार्यक्रम पर ड्रोन तथा कैमरों के माध्यम से सतर्क नजर रखी जायेगी। सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं।
सात जोन में बांटा क्षेत्र
महापंचायत को देखते हुए आज उत्तरकाशी को सात जोन और 15 सेकटर में बांटा गया है। यातायात को भी डायवर्ट किया गया है। धरासू की तरफ से उत्तरकाशी आने वाले यातायात को मनेरा बाईपास तिराह से डायवर्ट किया गया है। यातायात के लिए पार्किंग की व्यवस्था जोशियाड़ा ट्रक यूनियन और इंद्रावती पार्किंग में की गयी है। जबकि साल्ड, ज्ञानसू की तरफ से आने वाले वाहन गैस गोदाम तिराह से डायवर्ट किये गये हैं, पार्किंग की व्यवस्था ट्रक यूनियन पार्किंग जोशियाड़ा तथा मानपुर से आने वाला यातायात इंद्रावती पार्किंग में पार्क होगा। जबकि भटवाड़ी की तरफ से आने वाले यातायात को तेखला पुल से डायवर्ट किया गया है तथा पार्किंग की व्यवस्था इंद्रावती पार्किंग में की गयी है।
ये भी पढ़ें- अल्मोड़ा सहित चार जिलों में बाहरी लोग नहीं खरीद सकेंगे भूमि
ये लोग भी करेंगे शिरकत
महांपचायत में शामिल होने हैदराबाद विधायक टी राजा सिंह भी पहुंच रहे हैं। विधायक टी राजा रविवार दोपहर करीब एक बजे महापंचायत में शामिल होने रामलीला मैदान पहुंचेंगे। देवभूमि विचार मंच के बैनर तले यह महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत में स्वामी दर्शन भारती, राकेश उत्तराखंडी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, हिंदू जागृत्ति संगठन के केशवगिरि महाराज आदि भी महापंचायत में पहुंच रहे हैं। देव भूमि विचार मंच के सदस्य सूरज डबराल ने बताया कि महापंचायत की तैयारी पूरी कर ली गई है।