दीपम सेठ बने उत्तराखंड के 13वें डीजीपी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश 

Newly appointed DGP Deepam Seth
Spread the love

New chief of police department:वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ प्रतिनियुक्ति अवधि बीच में ही छोड़ वापस राज्य लौट आए थे। आज ही उन्होंने ड्यूटी ज्वॉइन की थी। उन्हें मूल कैडर में वापस भेजने के लिए गृह सचिव ने बीते शुक्रवार को पत्र लिखा था। इसके अगले ही दिन  शनिवार को उन्हें एसएसबी से रिलीव भी कर दिया है। अचानक बुलाए जाने और तत्काल रिलीव होने से डीजीपी के चयन के संबंध में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। दीपम सेठ वर्तमान में एडीजी पद पर हैं। कुछ समय पूर्व उन्हें प्रतिनियुक्ति पर एसएसबी भेजा गया था। इसी बीच गृह सचिव के पत्र के आधार पर एसएसबी ने दीपम को एक दिन के भीतर ही रिलीव कर दिया है। आज उन्हें राज्य का 13वां डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है। एडीजी दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के वर्तमान में सबसे सीनियर अधिकारी हैं। पिछले साल ही डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद सेठ के प्रतिनियुक्ति से वापस आने की चर्चाएं शुरू हो गई थी।

जनवरी में होनी है पदोन्नति

वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ वर्तमान में एडीजी पद रैंक के अधिकारी हैं। वह जनवरी में पदोन्नत होकर डीजी पद पर पदोन्नत होने वाले हैं। वरिष्ठता के हिसाब से अब उनसे ऊपर कोई नहीं था। ऐसे में उन्हें राज्य का नया डीजीपी बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई थी। पिछले साल पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने से पहले से नए डीजीपी के चयन को जोड़तोड़ होने लगी थी। इधर, आज गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दीपम को 13डीजीपी नियुक्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में UKD के फायरब्रांड नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो लोगों की मौत

पैनल में नहीं था अभिनव का नाम

दीपम सेठ का नाम डीजीपी के पैनल में पूर्व से ही शामिल था। सरकार ने उनका नाम शामिल करते हुए पैनल यूपीएससी को भेजा था। तब वह प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं आए थे। ऐसे में सभी जरूरी अर्हताएं पूरी करने वाले अधिकारियों में एडीजी अभिनव कुमार का नंबर आ गया था। अभिनव कुमार ने पिछले साल 30 नवंबर को ही उत्तराखंड के 12वें डीजीपी (कार्यवाहक) के रूप में पदभार ग्रहण किया था। लेकिन, पिछले दिनों फिर से डीजीपी के चयन के लिए एक पैनल यूपीएससी भेजा गया था। नए पैनल में अभिनव कुमार का नाम शामिल नहीं था। इस पर अभिनव कुमार ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *