सड़क हादसे में UKD के फायरब्रांड नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो लोगों की मौत

UKD leader Trivendra Panwar has died in a road accident
Spread the love

Major accident in Rishikesh:ऋषिकेश में सीमेंट से भरे एक बेकाबू ट्रक ने मौत की दहशत फैला दी। रविवार देर रात देहरादून-ऋषिकेश रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक  पर ट्रक ने एक के बाद एक लगातार सात गाड़ियों को टक्कर मार दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। इंद्रमणि चौक के पास एक वेडिंग प्वाइंट में ऋषिकेश निवासी एक पूर्व दर्जाधारी के परिवार के सदस्य का शादी समारोह चल रहा था। आयोजन में शहर और आसपास से भारी संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सीमेंट से भरे ट्रक ने यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार और गुरजीत को कुचल दिया। दोनों घायलों को तत्काल एम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य घायल को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ज्वलंत मुद्दों पर संघर्षरत रहे पंवार

यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार हमेशा पार्टी के भीतर राज्य के मुद्दों को लेकर आक्रामक भूमिका में रहे। मूल निवास भू कानून के मुद्दों को लेकर वह हमेशा सरकारों के खिलाफ जनता को लामबंद करने की भूमिका में रहे। हाल ही में मूल निवास भू कानून के मुद्दे को लेकर सीएम आवास तक निकाली गई तांडव रैली के भी वह संयोजक रहे। पंवार 2002 में प्रताप नगर से यूकेडी के सिंबल पर एमएलए का चुनाव लड़े थे। साल 2007 में खंडूड़ी सरकार में राजस्व मंत्री रहे दिवाकर भट्ट के समय वे उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष रहे। उन्होंने हमेशा राज्य के बुनियादी सवालों पर आक्रामक भूमिका बनाए रखी।

ये भी पढ़ें-मनचला पुलिस कर्मी छात्रा से कर रहा छेड़छाड़, शिकायत से अफसर हैरान

ट्रक छोड़कर फरार हुआ चालक

हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर फरार। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसआई विनोद कुमार के मुताबिक ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने वाहनों को किनारे लगाकर सड़क पर आवाजाही सुचारू कराई। सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी ने इस हादसे में यूकेडी नेता सहित दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *