प्रतिनियुक्ति से रातोंरात वापस बुलाए दीपम सेठ, डीजीपी बनाने की चर्चाएं

IPS Deepam Seth
Spread the love

Deepam returned from deputation:आईपीएस दीपम सेठ प्रतिनियुक्ति अवधि बीच में ही छोड़ उत्तराखंड लौट आए हैं। उन्हें मूल कैडर में वापस भेजने के लिए गृह सचिव ने शुक्रवार को ही पत्र लिखा था। इसके अगले ही दिन  शनिवार को ही उन्हें एसएसबी से रिलीव भी कर दिया है। एकाएक वापस बुलाए जाने और तत्काल रिलीव होने से डीजीपी के चयन के संबंध में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। दीपम सेठ वर्तमान में एडीजी पद पर हैं। उन्हें प्रतिनियुक्ति पर एसएसबी भेजा गया था। इसी बीच गृह सचिव के पत्र पर एसएसबी ने दीपम सेठ को एक दिन के भीतर ही रिलीव कर दिया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उन्हें राज्य का नया डीजीपी बनाया जा सकता है। वह राज्य में सबसे वरिष्ठ आईपीएस हैं।

जनवरी में होना है प्रमोशन

वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ वर्तमान में एडीजी पद पर तैनात हैं। वह जनवरी में पदोन्नत होकर डीजी बनने जा रहे हैं। वरिष्ठता के अुनसार अब राज्य में उनसे ऊपर कोई आईपीएस नहीं है। ऐसे में उन्हें राज्य का नया डीजीपी बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई है। पिछले साल पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने से पहले से नए डीजीपी के चयन को जोड़तोड़ होने लगी थी।  अब दीपम सेठ के लौटने के बाद उन्हें डीजीपी बनाए जाने की संभावनाएं जताई जाने लगी हैं।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने 5623 वोटों से जीती केदारनाथ सीट, पार्टी में जश्न

अभिनव कुमार का पैनल में नाम नहीं

अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद उत्तराखंड में अभिनव कुमार का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। कुछ माह पूर्व ही सरकार ने स्थायी डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अभिनव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम आयोग को भेजे थे। आयोग ने अभिनव कुमार का नाम हटा दिया था। अभिनव कुमार यूपी कैडर के हैं। कैडर के कारण ही उनके नाम पर पेंच फंस रहा है। इसे लेकर अभिनव कुमार ने बीते दिनों गृह सचिव को चिट्ठी भी भेजी थी। लेकिन प्रतिनियुक्ति से लौटते ही दीपम सेठ वरिष्ठता में सबसे ऊपर आ गए हैं। ऐसे हालात में दीपम को ही राज्य का अगला डीजीपी बनाए जाने की संभावना है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *