आज से तीन दिन तक घने कोहरे का येलो अलर्ट, ठंड में होगी बढ़ोत्तरी

Uttarakhand Weather
Spread the love

Weather Alert:आईएमडी ने आज से उत्तराखंड के हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में तीन दिन तक घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसी को देखते हुए आईएमडी ने इन दो जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।  घने कोहरे के चलते रेल, बस और हवाई सेवाओं पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा मौसम राज्य के अन्य इलाकों में शुष्क बना रहेगा। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक गुरुवार से तीन दिन तक दोनों जिलों में कोहरे की संभावना है। दोनों जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में तापमान 10.3 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान 26 से 27 चल रहा है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हाड़तोड़ ठंड शुरू हो चुकी है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, रुद्रप्रयाग सहित अन्य पर्वतीय जिलों में इन दिनों सुबह पाला गिर रहा है। इसके कारण ठंड में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है। कई स्थानों पर अब तापमान माइनस में भी पहुंचने लगा है। बारिश नहीं होने से लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

बढ़ रहे मरीज

उत्तराखंड में मानसून के बाद से बारिश नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है। यहां के पर्वतीय जिलों में सुबह जमकर पाला गिर रहा है। खेत पाले की सफेद चादर से ढक रहे हैं। सूखी ठंड के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बुखार, जुकाम और वायरल का प्रकोप बढ़ रहा है। सबसे अधिक समस्या छोटे बच्चों को उठानी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें:- हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को दिया अवमानना नोटिस, अब 24 दिसंबर को होगी सुनवाई


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *