फिल्म एक्टर मनोज बाजपेई की करोड़ों की जमीन पर कानूनी पेंच
फिल्म स्टार मनोज बाजपेई की अल्मोड़ा जिले में खरीदी गई करोड़ों की भूमि पर प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। फिल्म स्टार ने लमगड़ा में योगा सेंटर निर्माण के नाम से जमीन खरीदकर उसका उपयोग नहीं किया। इस जमीन को राज्य सरकार में निहित करने की तैयारी शुरू हो गई है।

फिल्म स्टार मनोज बाजपेई ने 2021 में अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा में 15 नाली जमीन खरीदी थी। योग सेंटर निर्माण के मकसद से उन्होंने ये जमीन खरीदी थी। तीन साल बीतने के बाद भी उन्होंने उस जमीन पर योग सेंटर नहीं बनाया है। वह जमीन खाली पड़ी हुई है। इधर, पिछले महीने ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा उत्तराखंड में खरीदी गई जमीनों की रिपोर्ट मांगी थी। शासन स्तर से हर जिले से ये रिपोर्ट तलब की गई थी। अल्मोड़ा जिले से भी जमीनों की रिपोर्ट जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्य सचिव को भेजी गई थी। स्थानीय प्रशासन ने शासन को भेजी उस रिपोर्ट में उन 23 लोगों को चिह्नित किया है, जिन्होंने यहां जमीन खरीदने के बाद उसका उपयोग नहीं किया है। उस रिपोर्ट में फिल्म स्टार मनोज बाजपेई का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। अब फिल्म की जमीन राज्य सरकार में निहित करने की कार्यवाही प्रशासन ने शुरू कर दी गई है।
झटपट हो गई थी रजिस्ट्री
बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेई को शासन से जमीन खरीदने की अनुमति मिली थी। दो दिन के भीतर ही उनकी 15 नाली जमीन की प्रशासन ने रजिस्ट्री करा दी थी। जबकि रजिस्ट्री के लिए आम लोगों को एड़िया घिसनी पड़ती हैं। लेकिन ये रजिस्ट्री हाई प्रोफाइल थी। फिल्म स्टार के रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचते ही जमीन की रजिस्ट्री हो गई थी। दरअसल, उत्तराखंड में बाहरी राज्य के लोग निर्माण कार्य के लिए अधिकतम सवा नाली जमीन ही खरीद सकते हैं। इससे अधिक भूमि खरीदने के लिए बाहरी राज्यों के लोगों को शासन या डीएम से परमिशन लेनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें:- सल्ट बस हादसे में मृतकों संख्या 38 पहुंची, दो और घायलों ने तोड़ा दम