सल्ट बस हादसे में मृतकों संख्या 38 पहुंची, दो और घायलों ने तोड़ा दम

Death toll in Salt bus accident reaches 38
Spread the love

Almora Bus Accident: अल्मोड़ा जिले के सल्ट में चार नवंबर की  सुबह बस यूके12,पीए0061 अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में समा गई थी।  बस रामनगर  जा रही थी। इसी दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था। देखते ही देखते बस डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में समा गई थी। घटना स्थल पर ही 28 यात्रियों की मौत हो गई थी। आठ घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। आनन-फानन में एयरलिफ्ट कर  14 घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। सोमवार देर रात 21 वर्षीय राहुल भदोला पुत्र अजय भदोला निवासी जगदेई धुमाकोट और 17 वर्षीय तुषार गौनियाल पुत्र बालकृष्ण निवासी धुमाकोट पौड़ी की मौत हो गई। इसके साथ ही बस हादसे में मरने वालों की तादात 38 पहुंच गई है।

घायलों का चल रहा उपचार

सल्ट बस हादसे में 4 नवंबर को ही 36 लोगों की मौत हो गई थी। 14 लोगों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स  में भर्ती कराया गया था। उनमें से दो लागों की मौत हो गई है। अब भी एम्स में 12 घायलों का उपचार चल रहा है। घायलों को ट्रामा सहित अलग-अलग वार्डों में भर्ती कराया गया है। परिजन उनकी कुशलता की कामना कर रहे हैं। सल्ट हादसे के बाद राज्य भर में पुलिस ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चला रही है। कई वाहनों को सीज कर दिया गया है। बावजूद इसके ओवरलोडिंग थमने का नाम नहीं ले रही है।

ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड की योजना का यूपी-बिहार वालों को बांटा ऋण, बैंकों के करोड़ों रुपये डूबे


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *