महिला वन अफसर ने पति पर दर्ज कराया दहेज एक्ट में मुकदमा
Uttarakhand crime news:वन विभाग की एसीएफ ने अपने पति सहित ससुरालियों पर दहेज दहेज एक्ट और घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला वन अफसर (एसीएफ) का आरोप है कि पति शराब के नशे में उनसे अक्सर मारपीट भी करता है।

Uttarakhand crime news:सहायक वन संरक्षक के मुताबिक पति शराब के नशे में उनसे मारपीट करता है। उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी और वर्तमान में पौड़ी जिले के लैंसडाउन वन प्रभाग में तैनात एसीएफ मनिंदर कौर ने पति सहित ससुरालियों पर तमाम आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2015 में अलीगढ़, उत्तर प्रदेश निवासी चिरंजीव सिंह से हुई थी। आरोप है कि पति समेत ससुरालियों ने शादी के बाद से कम दहेज लाने का ताना मारना शुरू कर दिया। सारे जेवरात अपने कब्जे में कर लिए। आरोप लगाया कि पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। उनके ससुराली भी पति का साथ देते हैं। उनकी प्रताड़ना से वह तंग आ चुकी हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में भी लगाया अड़ंगा
एसीएफ ने सुसरालियों पर मायके से पांच लाख रुपये लाने का आरोप लगाया। कहा कि गर्भावस्था के दौरान भी उन्हें प्रताड़ित किया गया था। कहा कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहती थी, लेकिन पति ने आपत्ति लगा दी। पिता की मदद से उसने कोचिंग कर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक वन संरक्षक की परीक्षा दी और उसका चयन हो गया। कोतवाल राजेश कुमार यादव के मुताबिक पीड़िता के पति चिरंजीव सिंह, ससुर ढाल सिंह, ननद पुष्पा कौर, सुमन कौर और देवर जयप्रकाश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- हाइब्रिड कार खरीदने पर टैक्स में मिलेगी पूरी छूट, लाखों रुपये का फायदा