भैया दूज पर आज तीन महाशुभ योग, जानें कब करें तिलक-पूजन

Auspicious results of Bhaiya Dooj festival 2024
Spread the love

Bhaiya Dooj:भैया दूज पर आज तीन महाशुभ योग बन रहे हैं।आज भैया दूज पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। उत्तराखंड में बहनें खील और पहाड़ के परंपरागत ओखल में कूटे हुए धान के च्यूड़े से भाइयों का सिर पूजन करेंगी। बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करेंगी। हल्द्वानी की ज्योतिषाचार्य डॉ. मंजू जोशी के मुताबिक भैया दूज को यत द्वितिया पर्व के नाम भी जाना जाता है। आज यह पर्व कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाएगा। भैया दूज पर इस बार सौभाग्य योग, शोभन योग, अनुराधा नक्षत्र योग बन रहा है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार द्वितीया तिथि शनिवार को रात्रि 8:24 बजे से प्रारंभ हो जाएगी जो कि रात 10:07 बजे तक रहेगी।

जानें तिलक लगाने का मुहूर्त

भैया दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त आज 11:42 से 12:56 बजे तक रहेगा। दूसरा मुहूर्त अपराह्न 11:00 से 3:22 बजे तक रहेगा। उसके बाद 4:11 से 5:34 बजे तक राहुकाल रहेगा। इस दौरान पूजा के लिए विवाहित स्त्रित्त्यां भाई दूज पर भाई को ससम्मान अपने घर आमंत्रित करें तो ठीक रहेगा। शुभ मुहूर्त में भाई को रोली से टीका लगाना उत्तम रहेगा। पूजन के दौरान घी के दीपक से भाई की आरती करना उत्तम रहेगा। पूजा शुभ मुहूर्त में ही करें।

ये भी पढ़ें:- गाय-भैंस पालना अब नहीं होगा आसान, लागू होने वाली है नई नियमावली


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *