western disturbance:आज छह जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

There is a possibility of rain in UP and Uttarakhand due to active western disturbance
Spread the love

western disturbance:आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। अब जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है। आईएमडी के मुताबिक  पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर भारत में बारिश, हिमपात और कोहरा पड़ सकता है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ, मध्य सागर के साथ अटलांटिक महासागर और कुछ हद तक कैस्पियन सागर से नमी लाता है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर मौसम बदल सकता है। पिछले कुछ दिनों से

UP Weather Update

के पर्वतीय इलाकों का मौसम सर्द बना हुआ है। राज्य में बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ आदि पर्वतीय जिलों की ऊंची चोटियों पर बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है। दीवाली के बाद से उत्तराखंड में सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगेगा। साथ ही पाला और कोहरा पड़ने लगेगा।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में दिन पर दिन ठंड बढ़ती जा  रही है। पिछले दो दिन से पर्वतीय इलाको में आसमान बादलों से पटा हुआ है। आईएमडी ने आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही चार हजार फीट से अधिक ऊंचाईवालो क्षेत्रों में आज बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। बारिश के बाद पूरे राज्य में ठंड बढ़ने की संभावना है। उसके साथ ही पर्वतीय इलाकों में पाले की सफेद चादर बिछनी शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Kedarnath by-election:कुलदीप के तेवर से भाजपा में टेंशन, दर्जा मंत्री बनाने की पेशकश का दावा

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *