पूर्व IAS की कोठी से 50 करोड़ की चोरी मामले की जांच को आएंगे अमिताभ ठाकुर
यूपी के पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी की कोठी से कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये की चोरी के मामले की अपने स्तर से जांच करने के लिए पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर आज नैनीताल आएंगे। इस प्रकरण पर लोगों की निगाहें अटकी हुई हैं।

CM योगी आदित्यनाथ के सलाहकार व यूपी के पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी की कथित तौर पर भीमताल स्थित कोठी से 50 करोड़ रुपये की चोरी की अफवाह इन दिनों छाई हुई है। अफवाहें उड़ रही हैं कि चोरी हुई है, लेकिन प्रकरण को सार्वजनिक करने से बचा जा रहा है। ये भी अफवाहें उड़ रही हैं कि पुलिस भीतरखाने मामले की गुपचुप तरीके से जांच कर रही है। इस मामले की अपने स्तर से जांच के लिए आज अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के साथ नैनीताल जिले के भीमताल आएंगे। इसे लेकर यूपी और उत्तराखंड में हलचल और तेज हो गई है। वहीं दूसरी ओर पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी 50 करोड़ रुपये चोरी होने की बात को पूरी तरह अफवाह करार दे चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट लिखते हुए सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को गलत बताया था। कहा कि ‘ये मेरी जानकारी में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ और ‘यूट्यूब’ पर मेरी छवि के खिलाफ कई झूठे आरोप वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। मैं इन निराधार दावों की कड़ी निंदा करता हूं और ये साफ करना चाहता हूं कि इस घटना में शामिल प्रत्येक इकाई के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने भी कहा कि उनकी उत्तराखंड में कोई कोठी नहीं है।
चर्चित आईपीएस रहे हैं अमिताभ
अमिताभ ठाकुर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अमिताभ हमेशा से ही सामाजिक मुद्दों को लेकर बेबाक प्रतिक्रिया देते रहे हैं। वह कवि और लेखक भी हैं। यूपी सरकार ने चर्चित आईपीएस अमिताभ ठाकुर को 2021 में जबरन रिटायर कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्क्रीनिंग में अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त नहीं पाया था। उन्हें आईजी पद से वीआरएस दिया गया था। कहा जाता है कि उन्होंने सेवाकाल में यूपी में सीएम मुलायम सिंह यादव, सीएम अखिलेश यादव और फिर सीएम योगी आदित्यनाथ से सीधे तौर पर पंगा लिया था।
ये भी पढ़ें:- नौवीं के छात्रों ने एआई की मदद से मैडम की अश्लील तस्वीर बनाकर की वायरल
डीजीपी ने घटना को नकारा नहीं है
पूर्व आईएएस की कोठी से 50 करोड़ की चोरी की अपने स्तर से जांच करने भीमताल आने की जानकारी डॉ. नूतन ठाकुर की ओर से जारी बयान में दी गई है। वहीं, दूसरी ओर अमिताभ ठाकुर का कहना है कि डीजीपी ने भी घटना को नकारा नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने की बात कही है। लिहाजा वह अपने स्तर से भी इस मामले की पड़ताल को भीमताल आएंगे। यहां पहले तो यह जानने की कोशिश होगी कि पूर्व आईएएस की भीमताल में कोई कोठी है या नहीं। उसके बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।