नौवीं के छात्रों ने एआई की मदद से मैडम की अश्लील तस्वीर बनाकर की वायरल
misuse of artificial intelligence: ऑनलाइन आर्टिफीशिएल इंटेलीजेंस टूल (एआई) की मदद से कक्षा नौवीं के दो छात्रों ने अपने स्कूल की महिला शिक्षिका की अश्लील तस्वीर तैयार कर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। मामला सामने आने से खलबली मच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से हर कोई हैरान है।

misuse of artificial intelligence:कक्षा नौ में पढ़ने वाले दो छात्रों की करतूत से हर कोई हैरत में पड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ये शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक स्कूल में नौवीं में पढ़ने वाले दो बच्चों ने अपनी महिला टीचर की एआई टूल्स की मदद से अश्लील तस्वीर बना डाली। उसके बाद उन बच्चों ने उस फोटो को सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। सोशल मीडिया में ये अश्लील तस्वीर वायरल होते ही स्कूल में खलबली मच गई। एक बच्चे ने इसकी जानकारी टीचर को दी। शिक्षिका ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की।
अभिभावकों से मांगते थे मोबाइल फोन
पूछताछ में आरोपी बच्चों ने बताया कि उन्होंने 14 अन्य बच्चों को जोड़कर एक व्हाट्सएप ग्रुप इसी साल अगस्त में बनाया था। वह बच्चे पढ़ाई के बहाने अभिभावकों से मोबाइल फोन मांगते थे। उसके बाद मोबाइल से अश्लील तस्वीरें बनाकर ग्रुप में डालते थे। छात्रों ने ये भी स्वीकार किया कि वह क्लास की अन्य छात्राओं और शिक्षिकाओं की गंदी फोटो बनाते थे और बाद में डिलीट कर देते थे।
ये भी पढ़ें:- भाजपा महिला नेत्री सिपाही संग फरार, ढाई करोड़ के जेवर भी ले गई साथ
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
एसएचओ मनीष सक्सेना के मुताबिक, “हमें मामले के बारे में एक शिकायत मिली, जिसके आधार पर दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है”। पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चों ने अपने स्कूल शिक्षक की नकली अश्लील तस्वीर बनाने के लिए एआई टूल का इस्तेमाल किया था। आरोपियों ने तस्वीरों को अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर किया था। महिला की शिकायत के बाद तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटाने की कोशिश की जा रही है।