अल्मोड़ा से तीन अक्तूबर से शुरू होगी हेली सेवा, टाटिक हैलीपैड तैयार

Heli service is about to start from Almora
Spread the love

Heli service from Almora:अल्मोड़ा के टाटिक हैलीपैड से विभिन्न जिलों को हवाई सेवा जल्द शुरू होने वाली है। डीएम ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ हेलीपैड का निरीक्षण कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि आगामी तीन अक्तूबर को टाटिक हेलीपैड का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है। उसी दिन हेली सेवा का भी शुभारंभ कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोनिवि के ईई को निर्देश दिए कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लैंडिंग ग्राउंड में जो भी कमियां हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ दूर करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हेलीपैड के अप्रोच मार्ग को भी ठीक किया जाए। उन्होंने यात्रियों के बैठने एवं प्रतीक्षा कक्षों का भी निरीक्षण किया।

करीब दो साल पहले शुरू हुई थी हेली सेवा

टाटिक हेलीपैड से करीब दो साल पहले भी देहरादून, पंतनगर, पिथौरागढ़ आदि स्थानों के लिए हेलीसेवा शुरू हुई थी। बकायदा शुभारंभ के दिए टाटिक हेलीपैड में भव्य कार्यक्रम  का आयोजन भी किया गया था। छोलिया दल के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए थे। उसके बाद अचानक हेली सेवा बंद हो गई थी। अब करीब दो साल बाद फिर से हेली सेवा शुरू कराने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें:- Alert:पैरासिटामॉल सहित 59 दवाओं के सैंपल फेल, अलर्ट जारी

जिले में बढ़ेगा पर्यटन व्यवसाय

डीएम आलोक पांडेय ने कहा कि हेली सेवा शुरू होने से अल्मोड़ा जिले में पर्यटन व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होगी। इससे आर्थिकी को बढ़ाने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर यात्रियों का अल्प समय में देहरादून पहुंचना भी आसान होगा। उसके बाद डीएम ने  उदय शंकर नृत्य अकादमी का भी निरीक्षण किया तथा इस संबंध में विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ सीएस चौहान ने इस संबंध में जिलाधिकारी को जानकारी दी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *