Jobs News:पुलिस सहित 11 विभागों में 4405 पदों पर इसी माह शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

UKSSSC is going to start recruitment for 4405 posts in Uttarakhand
Spread the love

Jobs:उत्तराखंड में इसी माह यूकेएसएसएससी समूह ग  के 4405 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूकेएसएसएससी की ओर से स्वीकृत अधियाचन वाले पदों पर पारदर्शिता और समय सीमा के भीतर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के मुताबिमक 11 विभागों से करीब 4405 रिक्त पदों पर भर्ती के अधियाचन स्वीकृत हुए हैं। आयोग ने इन रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है। इसी माह 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगा।

इन पदों पर निकलेगी भर्तियां

यूकेएसएससी की ओर से इसी माह पुलिस आरक्षी के 2000, वन आरक्षी 700,  इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहा., राजस्व सहा.,मेट,कार्य पर्यवेक्षक 1200, वैयक्तिक सहायक 280, वैज्ञानिक सहायक 50, स्नातक स्तरीय 50, सहा.विकास अधिकारी 40, वाहन चालक 25, लाइब्रेरियन 10,  प्राइमरी शिक्षक एसटी 15, आईटीआई 35 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

रिकॉर्ड नौकरियां मिली:सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य बनने के 23 सालों के भीतर अब युवाओं को समय पर रिकॉर्ड नौकरी मिली हैं। करीब 16 हजार युवाओं को अब तक नौकरी मिल चुकी हैं। कहा  कि हमारी सरकार द्वारा राज्य में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून बनाने के बाद प्रतिभावान युवाओं को चार-चार नौकरी मिल रहीं हैं। पहले नकल माफियाओं नौकरी का सौदा कर देते थे। तब एक ही परिवार के सदस्यों को चार-चार नौकरी मिलती थी। हमने संकल्प लिया कि उत्तराखंड के हितों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *