11 लोगों की हत्या कर फरार हुआ बिहार का बदमाश ऋषिकेश से गिरफ्तार
Dreaded criminal arrested:दो राज्यों में 11 लोगों की हत्या, फिरौती और अपहरण के मामले में फरार चल रहे बिहार के दो लाख ईनामी बदमाश को एसटीएफ ने ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है। कुख्यात बदमाश के खिलाफ बिहार और झारखंड में 27 मुकदमे दर्ज हैं।

Dreaded criminal arrested:उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि छह सितंबर को बिहार एसटीएफ ने ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में रंजीत चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामाधार चौधरी निवासी बेलापुर उदवंतनगर बिहार के छिपे होने की सूचना दी थी। इसके बाद बिहार और उत्तराखंड की एसटीएफ ने कल संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। वह होटल में पत्नी और बच्चों के साथ छिपा हुआ था। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने आरोपी को होटल से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर बिहार पुलिस ने दो लाख रुपये ईनाम घोषित किया है। एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि रंजीत पर बिहार और झारखंड में हत्या के 11 मुकदमे, लूट-रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवे के 16 मुकदमे चल रहे हैं। बिहार पुलिस उसे काफी समय से खोज रही थी। उस पर दो लाख रुपये का ईनाम भी घोषित हो चुका था। रंजीत चौधरी ने बिहार और झारखंड में खनन का काम भी किया। उस दौरान आरोपी ने खनन कारोबार से जुड़े लोगों की हत्याएं कीं।
रंगदारी के लिए अपहरण भी किए
एसटीएफ के अनुसार आरोपी ने दो साल पूर्व बिहार के पटना स्थित रनिया थाना क्षेत्र में पुलिस थाने के बाहर ही खनन व्यवसायी को सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वह रंगदारी और फिरौती के लिए लोगों का अपहरण भी करता था। उसके नाम से ही लोगों में दहशत पैदा हो जाती थी। आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद वह पकड़े जाने के भय से बिहार से परिवार सहित फरार होकर ऋषिकेश में छिप गया था।
बदले की आग में जलकर बना कुख्यात
एसटीएफ के मुताबिक रंजीत चौधरी 12वीं पास है। पूछताछ में पता चला कि गांव में उसके परिवार की किसी से रंजिश हो गई थी। दूसरे पक्ष ने उसके भाई और पिता की हत्या कर दी थी। बदले की आग में जलते हुए रंजीत ने जुर्म का रास्ता अपना लिया था। उसने पहले पिता-भाई की हत्या में शामिल लोगों खौफनाक मौत दी। उसके बाद सुपारी लेकर लोगों की हत्याएं करने लगा था।