एसएसपी की बड़ी कार्रवाई:एसओजी भंग, 20 से अधिक पुलिस कर्मियों पर भी गाज
liquor smuggling in Rishikesh:पवित्र धार्मिक स्थल ऋषिकेश में शराब तस्करी पर अंकुश नहीं लगाने पर देहरादून एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देहात एसओजी भंग कर दी है। साथ ही दो दर्जन पुलिस कर्मियों पर भी तबादले की कार्रवाई हुई है। एसएसपी के इस एक्शन से पुलिस कर्मियों में खलबली का माहौल है।

liquor smuggling in Rishikesh:ऋषिकेश में शराब तस्करी का मामला इन दिनों पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले की पूरे राज्य में निंदा हो रही है। आज देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने ऋषिकेश पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा की। उनके संज्ञान में आया कि एसओजी ने अवैध शराब पर कोई कार्रवाई नहीं की। सख्त रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने देहात एसओजी को भंग कर दिया है। उन्होंने जहां एक ओर एसओजी भंग कर दी है। वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश कोतवाली के दो दर्जन पुलिस कर्मियों का भी दूसरी जगह ट्रांसफर करने की तैयारी कर ली है। ऋषिकेश में शराब तस्करी का मामला पूरे राज्य में जोरशोर से उठ रहा है।
शराब माफिया ने किया था पत्रकार पर हमला
बीते दिनों ऋषिकेश में अवैध शराब का धंधा करने वाले माफिया तत्वों ने एक पत्रकार के साथ मारपीट की थी। पत्रकार गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस मामले में पुलिस ने हंगामे प्रदर्शन के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। मामले में ऋषिकेश पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में थी। इसी को देखते हुए एसएसपी ने ऋषिकेश पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा करते हुए ये एक्शन लिया है।