ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती, लाखों का माल लूट ले गए बदमाश
Robbery in jewelery showroom: हरिद्वार में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शोरूम में लाखों का डाका डाला है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइकों से फरार हो गए। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है।

Robbery in jewelery showroom:हरिद्वार में रविवार को दिन दहाड़े डकैती की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। दो बाइकों पर सवार होकर आए छह हथियारबंद बदमाशों ने रानीपुर मोड़ के पास एक ज्वेलरी शोरूम में धावा बोल जेवरात समेत लाखों की नकदी लूट ली। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के व्यापारी और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल और कई थानों से पुलिस फोर्स पहुंच गई थी।
बदमाशों के पीछे दौड़ाई बाइक
घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाशों के पीछे कारोबारी और उनके कर्मचारियों ने बाइकें दौड़ाई। बदमाश रानीपुर मोड़ से होते हुए आर्य नगर चौक की ओर फरार हो गए। पीछा कर रहे कर्मचारियों को बदमाशों ने हथियार दिखाए। इससे भयभीत कर्मचारी रुक गए और बदमाश फरार होने में सफल रहे।
पूरे इलाके में नाकेबंदी
डकैती का मामला सामने आने से पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है। मामला सामने आते ही कई थानों से पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है। बताया कि दो बाइक पर सवार होकर छह बदमाश आए थे। उन्होंने शोरूम में घुसते ही शोरूम मालिक पर दो फायर किए। फायरिंग के बाद वह दुकान से लाखों के जेवरात लूट ले गए।