सेना के MI-17 से छिटकर नदी में गिरा हेलिकॉप्टर, किया जा रहा था लिफ्ट
Helicopter accident: उत्तराखंड में एक क्रिस्टल हेलिकॉप्टर सेना के MI-17 से छिटक कर नदी में गिर गया। हेलिकॉप्टर को मरम्मत के लिए एमआई-17 से लटकाकर ले जाया जा रहा था। केदारनाथ में थारु कैंप के पास वायर टूटने से हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिरकर परखच्चों में तब्दील हो गया।

Helicopter accident:केदारनाथ धाम में आज एक हेलिकॉप्टर हादसा हुआ है। बीते 24 मई को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण एक हेलिकॉप्टर आपातकालीन लैडिंग करानी पड़ी थी। शनिवार सुबह उस हेलिकॉप्टर को मरम्मत के लिए एमआई-17 से एयरलिफ्ट कर गोचर हवाई पट्टी तक पहुंचाया जा रहा था। इसी इसी दौरान एमआई-17 अनियंत्रित होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में गिरा दिया।
पायलट ने दिखाई सूझबूझ
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था। सुबह करीब सात बजे एमआई 17 हेलिकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को लटका कर गौचर पहुंचाया जाना था। थोड़ा दूरी पर आते ही हेली के भार और हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलिकॉप्टर नीचे गिरा दिया।