उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में ईडी के छापे, दो बिल्डर हिरासत में

ED raids five states over fake registry scam
Spread the love

ED action:उत्तराखंड के देहरादून में जुलाई 2022 फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। इस मामले में पुलिस 18 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। वहीं, 20 से ज्यादा आरोपी जेल में बंद हैं। दो बड़े वकील भी इस मामले में आरोपी हैं। राज्य में हुए अब तक के सबसे बड़े फर्जी रजिस्ट्री घोटाला  मामले में पांच राज्यों में ईडी की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि ईडी सभी जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, असम, पंजाब में करीब 20 से अधिक ठिकानों में छापेमारी कर रही है।

इनके ठिकानों पर छापेमारी  

फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के मामले में ईडी कई भू माफिया, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी-अधिकारी, सरकारी वकील सहित कुछ बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।  टीम ने देहरादून शहर के दो बड़े बिल्डरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ईडी के एक्शन से माफिया में खलबली का माहौल बना हुआ है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *