सरकार गिराने की साजिश वाले बयान से उत्तराखंड में सियासत गर्म
uttarakhand:उत्तराखंड में विधायक उमेश कुमार के सरकार गिराने की साजिश से संबंधित बयान पर सियासत गर्म है। इससे राज्य में राजनैतिक हलचल भी बढ़ गई है। इस मामले की जांच की मांग भी उठ रही है।

uttarakhand:बीते दिनों भराड़ीसैंण में संपन्न हुए विस सत्र में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कहा था कि कुछ उद्योगपति उत्तराखंड में 500 करोड़ रुपये खर्च कर भाजपा सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं। विधायक के इस बयान से राज्य में सियासत गर्म हो गई है। पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सरकार गिराने की साजिश वाले बयान को बेहद गंभीर बताया है। निशंक का कहना है कि इस मामले की हर हाल में जांच होनी चाहिए। इस मामले में विपक्ष ने उमेश कुमार पर तंज किया है। बयान से राज्य में सियासी हलचल मची हुई है।
कहीं न कहीं आग तो लगी है:हरीश रावत
उमेश कुमार के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गिराने के एक्सपर्ट्स को अपनी पार्टी में ले गई, जो अब अपना हुनर दिखा रहे हैं। अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में हरीश ने कहा कि कहीं न कहीं कुछ आग लगी है, इसलिए धुआं निकल रहा है। कहा कि मतलब, स्पष्ट है, कहीं न कहीं कुछ चल रहा है, जिसका आभास सीएम को भी है।
उमेश बोले, जिम्मेदारी से उठाया सवाल
विधायक उमेश कुमार ने फेसबुक पर लिखा कि 500 करोड़ में सरकार गिराने की साजिश के सूत्र के बारे में पूछ रहे हो तो सुनो….. तुम क्या चाह रहे हो? सूत्र की हत्या हो जाए? उन्होंने आगे लिखा है कि मैं तो दावे के साथ इस बात को कह रहा हूं कि सरकार इसकी जांच कराएगी तो कई चेहरे बेनकाब हो जाएंगे। जिस सवाल को लेकर आपके मन में कुलबुलाहट हो रही है कि उमेश कुमार को सपना आया? उमेश कुमार को कैसे पता? तो आपको बता दूं कि मैंने बहुत जिम्मेदारी से इस सवाल को उठाया है।