काशीपुर में STF ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री, कई जिलों में हो रही थी सप्लाई
fake liquor factory:एसटीएफ, आबकारी और पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान के तहत काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। टीम ने भारी मात्रा में नकली शराब और नकली होलोग्राम भी बरामद किए हैं।

fake liquor factory:एसटीएफ ने काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ‘ड्रग्स-फ्री देवभूमि’ अभियान चल रहा है। एसएसपी ने सीओ आरबी चमोला के निर्देंशन व इंसपेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कराई थी। टीम ने शुक्रवार देर रात ऊधमसिंह नगर जिले के आईटीआई थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी। टीम ने इस फैक्ट्री का संचालन कर रहे आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आईटीआई थान में केस दर्ज कराया।
नैनीताल, अल्मोड़ा तक हो रही थी सप्लाई
पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई इस फैक्ट्री से नकली शराब की सप्लाई अल्मोड़ा, यूएस नगर, नैनीताल, चम्पावत सहित कई जिलों में हो रही थी।एसटीएफ को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि काशीपुर क्षेत्र के एक मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी करते हुए नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा किया।
सरकार के नकली होलोग्राम भी बरामद
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब, कैमिकल ,कच्चा माल और नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। टीम ने उत्तराखण्ड सरकार के कूटरचित हजारों की संख्या में होलोग्राम भी जब्त किए। दो युवक किराए का मकान लेकर नकली शराब की फैक्ट्री संचालित कर रहे थे। फैक्ट्री से 25 पेटी नकली शराब और एक कार सहित अन्य सामान भी बरामद किया।
उत्तर प्रदेश से आ रहा था रॉ मेटेरियल
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नकली शराब बनाने के लिए वह लोग यूपी से रॉ मैटेरियल मंगा रहे थे। रॉ मेटेरियल सप्लाई करने वाले उस शख्स की पूरी जानकारी एसटीएफ ने जुटा ली है। आरोपियों के खिलाफ थाना आईटीआई में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।