Almora News:अपहृत किशोरी बरामद, पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार
Kidnapping of teenage girl:अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और अपहरण की धारा भी बढ़ा दी गई है।

Kidnapping of teenage girl:रानीखेत क्षेत्र के एक व्यक्ति ने राजस्व पुलिस में बीते 13 अगस्त को अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए ये केस रेग्यूलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीओ विमल प्रसाद और रानीखेत कोतवाल अशोक कुमार धनकड़ को किशोरी को शीघ्र बरामद करने के निर्देश जारी करते हुए पुलिस टीम गठित कराई थी। पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में कोतवाल के अलावा ताड़ीखेत चौकी प्रभारी बलबीर सिंह, कांस्टेबल संजीत कुमार, कांस्टेबल अमित मलिक, महिला होमगार्ड ज्योति गोस्वामी शामिल रहीं।
गोविंदपुर से बरामद हुई किशोरी
पुलिस टीम ने बुधवार को सटीक सूचना के आधार पर पर गोविंदपुर पनकोट में छापेमारी करते हुए आरोपी तारक चंद्र के कब्जे से अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में बीएनएस की धारा 64(1) और 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है ।