आरतोला-जागेश्वर सड़क दुरुस्त, जानें कब होगा वाहनों का संचालन

PWD has repaired the collapsed road in Jageshwar Dham
Spread the love

Jageshwar Dham road repaired:आरतोला-जागेश्वर सड़क ऋण मोक्षमी मंदिर के पास बीते 27 जुलाई को धंस गई थी। इससे सड़क का बड़ा हिस्सा खाई में समा गया था।इसी को देखते हुए प्रशासन ने इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। इससे जागेश्वर धाम के श्रावणी मेले में व्यापक असर पड़ रहा था। इसी को देखते हुए डीएम के निर्देश पर लोनिवि की टीम ने सड़क के टूटे हुए हिस्से की मरम्मत शुरू कर दी थी, जो आज शाम पूरी हो गई है। इससे श्रद्धालुओं, व्यापारियों और आम लोगों ने राहत की सांस ली है।

कल से चलेंगे छोटे वाहन

आरतोला-जागेश्वर सड़क पर कल यानी रविवार सुबह से छोटे वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। भक्तजन अपनी कार से सीधे जागेश्वर धाम पहुंच सकेंगे। इससे भक्तों सहित स्थानीय जनता को काफी राहत मिलेगी। हालांकि श्रद्धालुओं के वाहन दिन में आरतोला स्थित पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे, जहां से शटल सेवा के माध्यम से श्रद्धालु जागेश्वर धाम आएंगे। शाम छह बजे बाद श्रद्धालु पूर्व की भांति अपनी कार से सीधे जागेश्वर पहुंच पाएंगे। करीब तीन-चार दिन के भीतर इस सड़क पर बस, ट्रक सहित अन्य बड़े मालवाहक वाहनों की भी आवाजाही भी शुरू हो जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *