जागेश्वर धाम में प्रशासन ने 24 घंटे में तैयार किया नया पुल, लोग हैरान

The administration has prepared a new bridge in Jageshwar Dham within 24 hours
Spread the love

Almora Administration:जागेश्वर धाम में बीते 31 जुलाई को अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ था। जटागंगा और अन्य नाले उफान में आ गए थे। जटागंगा के ऊपर भंडारा स्थल को जोड़ने वाला पुल भी सैलाब में बह गया था। इसके कारण श्रद्धालुओं को भंडारे सांस्कृतिक मंच पर कराने पड़ रहे थे। मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द भंडारा स्थल के लिए पुल तैयार करने के निर्देश दिए थे। संबंधित विभाग की टीम ने शुक्रवार दोपहर से पुल निर्माण का काम शुरू कर दिया था। टीम ने रात भर पुल निर्माण का काम किया। देर रात में ही पुल लगभग तैयार कर लिया गया था। अब पुल से भंडारा स्थल को आवाजाही शुरू कर दी गई है।  

सड़क भी लगभग तैयार

कुछ दिन पूर्व आरतोला-जागेश्वर सड़क ऋण मोक्षमी के पास ध्वस्त हो गई थी। तब से उस सड़क को बनाने की दिन रात कोशिश चल रही थी। अब सड़क पर दीवार निर्माण का काम लगभग पूरा हो गया है। आज शाम से ही इस सड़क पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू होने की संभावना है।

लोगों ने जिलाधिकारी का आभार जताया

श्रावणी मेले के दौरान अल्प समय में ही भंडारा स्थल को जोड़ने के लिए रातोंरात पुल निर्माण होने से लोगों में खुशी का माहौल है। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट,ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दयाल पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, मुख्य पुजारी पंडित हेमंत भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, खष्टी भट्ट आदि ने इसके लिए जिलाधिकारी का आभार जताया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *