कथावाचक ने युवती से किया रेप:अश्लील वीडियो भी बनाई, कई लड़कियां हो चुकी हैं शिकार

A case of rape has been registered against the narrator in Mainpuri
Spread the love

sensational news:एक कथावाचक पर पत्नी को तलाक देने का झांसा देकर लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र की एक युवती से रेप करने का आरोप लगा है। आरोप ये भी है कि आरोपी ने दूध में नशा मिलाकर युवती को बेहोश कर उससे शारीरिक संबंध बनाए और इसकी वीडियो भी बनाई। मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है।पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग एसपी से की है।

15 लड़कियों को बना चुका है शिकार

रेप पीड़िता के मुताबिक कथा वाचक अपने साथियों के साथ 10 से 15 लड़कियों को हवस का शिकार बना चुका है। भय के मारे लड़कियां शिकायत नहीं करती हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कथावाचक भोले शास्त्री, उसके भाई छोटे, शिवा और बलजीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 120बी, 328, 493, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 12 दिन पूर्व केस दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

एक साल पहले से बढ़ाई नजदीकी

पीड़ित युवती ने मैनपुरी एसपी को बताया कि घिरोर थाना क्षेत्र के नगला भागीरथ निवासी कथावाचक भोले शास्त्री से एक वर्ष पूर्व उसकी मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे कथावाचक ने उसे अपने प्रेमफांस में फंसा लिया था। 2023 में उससे बातचीत शुरू हुई तो कथावाचक में अपनी पत्नी के साथ चल रहे विवाद को साझा किया और उसे तलाक देने की बात करने लगा। इसी के चलते दोनों के बीच नजदीकियां और बढ़ गई थी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *