उत्तराखंड के पांच जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, सतर्कता बरतने की सलाह
Heavy rain alert:आईएमडी ने उत्तराखंड के पांच जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार हैं। आईएमडी ने चारधाम जाने वाले यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Heavy rain alert:आईएमडी ने उत्तराखंड के पांच जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। साथ ही गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। आईएमडी ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून में आंशिक बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। दून के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है।
84 सड़कें खोली
राज्य में लोनिवि के बुधवार को 79 मार्ग बंद हो गए। मंगलवार भी 126 मार्ग बंद हो गए थे। लोनिवि का कहना है कि दोनों दिन में कुल 205 मार्ग बंद हुए। बुधवार को 84 मार्ग खोल दिए गए थे।शेष 121 मार्गों में 5 राज्य मार्ग, 6 मुख्य जिला मार्ग, 4 अन्य जिला मार्ग और 106 ग्रामीण मार्ग हैं। सभी बंद रास्तों को खोलने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।