आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद, राज्य में शोक की लहर

Five soldiers from Uttarakhand have been martyred in the terrorist attack in Jammu and Kashmir
Spread the love

Terrorist attack:जम्मू-कश्मीर के कठुआ के बिलावर उपजिले में बदनोता के बरनूड क्षेत्र में जेंडा नाले के समीप सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस बड़े आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हुए हैं। साथ ही कुछ जवान घायल भी हुए हैं। हाई अलर्ट और हमले के इनपुट के बीच एक माह में सेना पर ये सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस शहादत से पूरे राज्य में शोक की लहर छाई हुई है। मृतक जवानों के घरों में मातम पसरा हुआ है।

देश के लिए इन पांच वीरों ने दी शहादत

इस आतंकी हमले में उत्तराखंड के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। 

पहले से मिल रहे थे इनपुट

हिजबुल मुजाहिदीन के कुख्यात आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर सुरक्षाबलों पर हमले के इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रहे थे। इसी को देखते हुए कठुआ जिले में भी हाई अलर्ट जारी किया गया था। देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड पर हैं।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों के शहीद होने की सूचना से पूरे राज्य में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है, क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। हमारे रणबाकुरों ने उत्तराखंड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *