जिला बदर होंगे चार बदमाश, कारनामे जान रह जाएंगे दंग
Action on miscreants:जुर्म और दहशत का पर्याय बन चुके जागेश्वर के चार बदमाशों को तड़ीपार करने की तैयारी चल रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के कारनामे जान आप भी दंग रह जाएंगे।

Action on miscreants:जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं और आम जनता की नाक में दम किए हुए चार बदमाशों को पुलिस जिला बदर करने की तैयारी में है। पुलिस के मुताबिक चार में एक आरोपी आदतन अपराधी है। इस समय वह जमानत पर बाहर चल रहा है। चारों के खिलाफ रविवार रात भी एक मुकदमा दर्ज हुआ है। इनके खिलाफ 24 घंटे के भीतर तीन-तीन तहरीरें पुलिस को सौंपी गई है। दन्या थाने के एसओ विजय नेगी ने बताया कि आरोपी रोशन लाल, सूरज राम, राजकुमार और संजय कुमार उर्फ वसूली उर्फ सैंडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसओ के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को जिला बदर करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उसके बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। जिलाधिकारी के आदेश के बाद आरोपियों को जिला बदर कर दिया जाएगा।
पुलिस पर किया पथराव, हुआ बखेड़ा
स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार रात चारों आरोपियों ने नशे में धुत होकर जागेश्वर में जमकर गदर काटा था। उन्होंने देर रात जूस बेचने वाले काशीपुर निवासी एक व्यापारी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। साथ ही मेरट निवासी श्रद्धालु गौरव कुमार को भी जमकर पीटा। इसके अलावा टीआरसी परिसर के पास भी हंगामा काटा था। डायल 112 की सूचना के बाद आरोपियों को दबोचने गांव पहुंची पुलिस टीम पर भी इन बदमाशों ने जमकर पथराव किया था। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस टीम ने लिंटर की आड़ में छिपकर जान बचाई थी। उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की मदद करते हुए उन्हें बदमाशों से बचाया था। दो बजे रात तक जागेश्वर क्षेत्र में हंगामे और अशांति का माहौल रहा।
ग्रामीणों के पास पथराव के वीडियो, पुलिस का इनकार
पथराव के दौरान पुलिस की मदद को आगे आए जागेश्वर के ग्राम प्रधान के परिवार के सदस्य भी घायल हुए हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्रसाद, राहुल, पुष्कर आदि का दावा है कि चारों बदमाशों ने खौफनाक इरादों के साथ पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया था। पुलिस टीम ने उनके लिंटर की नीचे छिपकर जान बचाई थी। ग्रामीणों का दावा है कि उनके पास पथराव और पुलिस पर हमले के वीडियो भी हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस पथराव होने से इनकार कर रही है। लिहाजा मीडिया नेटवर्क24 ग्रामीणों के पास मौजूद वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। एसओ विजय नेगी ने भी पुलिस पर पथराव होने की बात से इनकार किया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मामले में राजनैतिक दबाव के चलते ऐसा हो रहा है।